जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी के नेता विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया जी आज मां शारदा बैरागढ़ में शारदा माई के दर्शन कर अपने समस्त परिवार के साथ कोच नगर स्थित दल पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व प्रत्याशी 219 माधवगढ़ विधानसभा डॉ बृजेश सिंह राजावत की आवास पर स्वागत किया गया जिसमें नेता विधान परिषद सदस्य गोपाल जी भैया ने कहा मां शारदा बैरागढ़ धाम के विकास के लिए हमने पहले भी विधान परिषद में बैरागढ़ धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की और आगे भी बैरागढ़ धाम को पर्यटन पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए सरकार से हर संभव प्रयास करेंगे जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉक्टर बृजेश सिंह राजावत ने कहा कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया जी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेंगे और बैरागढ़ धाम और पचनदा धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने का हर संभव प्रयास करेंगे इस दौरान अमित रावत कोच, जितेंद्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष जनसत्ता दल, बृज बल्लभ सिंह सेंगर, सत्येंद्र सोनी, राम महाराज अंडा, साकेत पनियारा,अवनीत गुर्जर, दीपू अग्रवाल, ऋषि, सौरभ अग्रवाल, बलराम सोनी, सचिन प्रधान जी सहित कई लोग मौजूद रहे

शानदार