Breaking News
Home / Poll / सरकार ने एक्साइज ड्यूटी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का किया फैसला, क्या पेट्रोल-डीजल होगा महंगा

सरकार ने एक्साइज ड्यूटी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का किया फैसला, क्या पेट्रोल-डीजल होगा महंगा


केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला कर लिया है। राजस्व विभाग की अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। हालांकि उद्योग सूत्रों ने कहा कि खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार (07 अप्रैल) को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला कर लिया है। राजस्व विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगी। आधिकारिक आदेश के अनुसार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। बता दें कि एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है, जो ईंधन की कीमत का एक बड़ा हिस्सा बनाता है।
क्या खुदरा कीमतों में होगी बढ़ोतरी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जानकारी दी कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी ।
दिल्ली-मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 प्रति लीटर पर पड़ रहे। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 104.21 रिपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।

About Bharat News7

Check Also

सिर्फ बीजेपी में साधारण कार्यकर्ता पीएम बनते है – कालपी विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी

🔊 पोस्ट को सुनें उरई -आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *