०अमरनाथ तीर्थयात्रा ओर जाने बाले लोग अब सीएचसी पर ही करा सकेंगे अपना स्वास्थ्य परीक्षण(मेडिकल)लोगों के लिए सुविधा हुई शुरू-एसडीएम ज्योति सिंह
कोंच जालौन। अमरनाथ यात्रा पर जाने बाले श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उरई नही भागना पड़ेगा स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा अब सीएचसी पर ही श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करा दी गई है दो दिनों में 49 श्रेधालु अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर प्रमाण पत्र भी पा चुके है। अमरनाथ यात्रा पर जाने बाले तीर्थयात्री अब अपना स्वास्थ्य परीक्षण कोंच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करा सकेगें अभी तक अमरनाथ यात्रा के तीर्थ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उरई स्थित जिला अस्पताल पर होता था इसके लिए तीर्थ यात्रियों को उरई तक आने जाने में अपना समय के साथ साथ पैसा भी बर्बाद करना पड़ रहा था इस वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण की यह सुविधा नगर की सीएचसी पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी के चिकित्सधीक्षक डॉ० अनिल कुमार शाक्य को नामित किया गया है बीते दो दिनों में 49 अमरनाथ यात्रा पर जाने बाले तीर्थयात्रियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र हांसिल भी कर लिया है सीएचसी पर प्रारम्भ हुई इस सुविधा का लाभ आस पास रहने बाले लोगों को मिलेगा एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि सीएचसी पर अमरनाथ जाने बाले तीर्थयात्री अब अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे इसके लिए सीएचसी के चिकित्सधीक्षक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नामित किया गया है अमरनाथ यात्रा पर जाने बाले श्रेधालु अब सीधे सीएचसी पर जाकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।