मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके का है। जहां सोमवार की दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया जब एक 62 वर्षीय व्रद्ध कोतवाली पहुंचा। वृद्ध ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी सुमन 58 वर्ष की हत्या कर दी है। मामला सुन पुलिसकर्मी दंग रह गए। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि सोमवार कि सोमवार को दम्पत्ति घर मे अकेले थे इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। तभी रामप्रकाश ने घर मे रखे मसाला पीसने वाले पत्थर से पत्नी के सिर पर कई वार किए जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने खून से लतपथ महिला को देख अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला ने दम तोड़ दिया
वहीं वृद्ध ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी सुमन 58 वर्ष की हत्या कर दी है।