कोंच जालौन। कोंच तहसील के सिमरिया गांव मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रदेश महासचिव डॉ बृजेश सिंह राजावत ने फीता काटकर किया उद्घाटन मैच कुदरा व हरदोई क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है। बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है। खेल हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। और खिलाड़ियों के बीच वही जोश और अपनापन महसूस करता हूं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है। बल्कि अच्छे इंसान बनने की नींव भी रखता है। उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही। इमरान मंसूरी आयोजन करता आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर बृजबल्लभ सिंह सेंगर, जितेंद्र चौहान, अमित रावत, अवनीत गुर्जर, सचिन प्रधान, मानवेंद्र सिंह, दीपू अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, बलराम सोनी, हरिओम निरंजन तारपुरा, साकेत महाराज, सत्येंद्र सोनी, कुलदीप यादव आदि उपस्थित थे।
