पावर हाउस की लाइनें भी आग की भेंट चढ़ीं, आधी कोंच व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बाधित
कोंच जालौन। कोंच के नहर किनारे स्थित 33 केबी पावर स्टेशन में सेकंड फीडर की बीसीबी मशीन में सोमवार को अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे आधे कोंच के साथ साथ जालौन और उरई फीडर की सप्लाई ठप्प हो गई है। इस ब्लास्ट में पावर हाउस की लाइनें भी आग की भेंट चढ़ गई हैं जिससे समस्या और भी बड़ी हो गई है।
उरई रोड पर स्थित नहर पावर हाउस पर सोमवार की शाम लगभग 5 बजे अचानक सेकंड फीडर पर लगी बीसीबी मशीन में ब्लास्ट हो गया जिससे कुछ लाइनें भी जल गईं हैं। ब्लास्ट के कारण कोंच कस्बे के तीन फीडर व जालौन और उरई फीडर की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। एसएसओ रघुनंदन ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल एसडीओ रवींद्र कुमार, जेई अमन पांडे पावर हाउस पहुंचे और मशीन ठीक कराने में लग गए। जेई अमन पांडे का कहना है कि कर्मचारी लगे हैं, बाहर से भी तकनीकी जानकारों को बुलाया गया है। सप्लाई बहाल होने में चार पांच घंटे का समय लग सकता है।