वैभव पाण्डे आटा बने जिलाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस वैभव के भाई सिद्धार्थ भी 2019 से 2021 तक संगठन की कमान संभाल चुके है वैभव पाण्डे के पिता देवेन्द्र पांडे भी जिला महासचिव और ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके है वैभव पाण्डे के चाचा निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष कदौरा राजा पांडे भी रहे है इससे वैभव के समर्थकों में खुशी की लहर है जनपद इतिहास में पहली बार सगे भाई एक ही संगठन के जिलाध्यक्ष रहे है वैभव ने बताया जो दायित्व मिला है जिम्मेदारी से निभाएंगे और सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करेंगे जल्द ही कमेटी बनाकर कार्य होगा सड़क से संसद तक जनमुद्दों और छात्र संघ चुनाव जिले में बहाली के लिए प्रयास होगा
देवेंद्र पांडेय फोटो
सिद्धार्थ पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष nsui जालौन