नदीगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिम्पल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की और हमारी माताओं-बहनों के ‘सिंदूर’ को छीनने का दुस्साहस किया, ऐसे आतंकियों को हमारे सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से करारा जवाब दिया और उन्हें मृत्यु के घाट उतारकर स्पष्ट संदेश दिया है। पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर करारा जवाब देने के लिए पूरे देश को हमारी सशक्त सेना पर गर्व है।
