आज कोंच में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय सभागार में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जनपद जालौन की ओर से अधिवक्ता संगोष्ठी के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता आदरणीय श्री अरविंद सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता हित के संघर्ष करना मेरी पहली प्राथमिकता रही है। साथ ही तहसील के अधिवक्ताओं की हर तरह की समस्याएं प्रदेश स्तर पर पहल कर निपटाने की बात कही वही कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट उदय करण सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि बार में एकता और उसके नियमों का पालन करना प्रत्येक अधिवक्ता का नैतिक कर्तव्य है। हम सबको एकजुट होकर अधिवक्ताओं के मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय प्रबंधक आदरणीय केदारनाथ निरंजन जी, शिवकुमार निरंजन, महाविद्यालय प्राचार्य विजय विक्रम, एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष बीजेपी श्रीमती अंजू अग्रवाल,एड.राजेश तिवारी, एड. संजीव तिवारी, एड गजेंद्र सिंह, विनय गुप्ता, एड मनोज दूरबार, अर्पित बाजपेई, एड विकल व्यास सहित कई लोग मौजूद रहे अंत में आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक एड ओम शंकर अग्रवाल ने व्यक्त किया।
