कोंच जालौन। आज सोमवार को ईद को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव पूर्व प्रत्याशी माधोगढ़ समाजसेवी डा ब्रजेश सिंह राजावत भी अपने पार्टी समर्थकों के साथ टेंट लगाकर ईद गाह मैदान में मौजूद रहे और डा ब्रजेश सिंह राजावत ने आए हुए मुस्लिम बंधुओं को ईद पर गले लगाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी इस अवसर पर राजेश सिंह राजावत शहर काजी बशीर अहमद मुहम्मद जाहिद सुल्तान राईन राम सेवक चौधरी कन्हैया लाल कुशवाहा हल्केसिंह बघेल शकील मकरानी अमित रावत अवनीत गुर्जर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
BharatNews7.com Online News Portal