Breaking News
Home / Poll / 7 मई को होगी मॉक ड्रिल, जिलाधिकारी जालौन ने दिए निर्देश

7 मई को होगी मॉक ड्रिल, जिलाधिकारी जालौन ने दिए निर्देश


जनपद में 7 मई को होगी मॉक ड्रिल, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 

उरई(जालौन)। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखना और आमजन को नागरिक सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करना है। इस संबंध में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को मॉक ड्रिल के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे, ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, निकासी योजना (एवैक्यूएशन प्लान) को अद्यतन कर उसका अभ्यास भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About Bharat News7

Check Also

भगवान बुद्ध की जयंती भारत विकास परिषद अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कुमार निगम के आवास पर मनाई गई

🔊 पोस्ट को सुनें आज भगवान बुद्ध की जयंती भारत विकास परिषद अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *