दिल्ली-NCR का मौसम एक बार फिर बदल गया है। कई इलाकों में धूल भरी आंधी शुरू हो गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। ऐसे में शाम होते-होते एक बार फिर धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया है। इसके अलावा आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज बारिश और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार शाम को भी धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।
