Breaking News
Home / Poll / कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जोल्हूपुर, मदारीपुर रोड के चौडीकरण का किया भूमि पूजन

कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जोल्हूपुर, मदारीपुर रोड के चौडीकरण का किया भूमि पूजन


कालपी जालौन। जोल्हूपुर मदारीपुर रोड के चौडीकरण की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक ने भूमि पूजन किया है। विदित हो कि कुछ वर्षो पहले जोल्हूपुर मदारीपुर रोड के चौडीकरण की शुरुआत हुई थी जिसमे गोरा कला तक निर्माण कार्य पूरा भी हो गया था लेकिन धनाभाव के चलते लगमग 21 किमी सड़क अधूरी पडी थी जिससे क्षेत्रीय जनता परेशान थी और बाकी सड़क के चौडीकरण की मांग की जा रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कवायद शुरू की थी जिसके चलते गत माह शासन ने उक्त सडक के निर्माण के लिए 49 करोड के लगभग धनराशि स्वीकृत कर लगभग 7 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी थी और कार्य की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड संख्या 3 को दी थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार से कार्य की शुरुआत हो गई । क्षेत्रीय विधायक ने न्यामतपुर मे भूमि पूजन किया है। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस रोड का चौडीकरण होने के बाद इस रोड पर आवागमन मे काफी समय बचेगा क्योकि सँकरी और ऊबड खाबड सड़क होने के कारण वाहन संचालन मे काफी परेशानी होगी हालाकि इस दौरान उन्होने सम्बन्धित विभाग को सडक की गुणवत्ता बनाए रखने के भी निर्देश दिए है। इस मौके पर जेई ब्रजेन्द्र सिंह तथा बडी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

About Bharat News7

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़- एटा में आंबेडकर शोभा यात्रा से पहले अनुसूचित जाति के युवक को गोली मारी, कई दुकानों में तोड़फोड़; भारी पुलिस तैनात

🔊 पोस्ट को सुनें ०एटा जिले के जलेसर में आंबेडकर शोभायात्रा से पहले अनुसूचित जाति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *