कोंच जालौन। नगर में आये दिन लगने बाले जाम की समस्या का हल नही निकाला जा सका है जाम में फंसकर स्कूली बच्चे स्कूल जाने में लेट हो जाते है तो गांव से आये ग्रामीण समय से अपना काम नही करा पाते है सोमवार को मलंगा पुल पर एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण तीन घण्टे तक लंबा जाम लगा रहा जिससे इस तपती धूप में जाम में फंसे लोग परेशान रहे। नगर में प्रवेश करने के लिए कोंच उरई एक प्रमुख मार्ग है इस मार्ग से कोंच तहसील क्षेत्र में निबास करने बाले लोग जनपद के मुख्यालय उरई आया जाया करते है तो दर्जनों गांवों के लोग तहसील मुख्यालय कोंच में आकर अपना काम कराया करते है इस मार्ग पर मथुरा प्रसाद महाविद्यालय विवेकानंद दा ग्लोबल स्कूल मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल सूरज ज्ञान मॉर्डन सिटी स्कूल कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज एसआरपी इंटर कॉलेज नाथू राम पिरोहित बालिका इंटर कॉलेज अमरचंद्र इंटर कॉलेज पड़ा करते है आवागमन सुचारू रखने के लिए प्रशासन का कोई इंतजाम नही होने के कारण जिस वाहन चालक को जहाँ जगह मिलती है वही अपना वाहन घुसा देता है जिस कारण उसे मार्ग पर आए दिन जाम लग जाता है जिससे जाम में फंसकर स्कूल के बच्चों के वाहन और नगरमे आने जाने बाले लोग परेशान हो जाते है सोमवार को मुंसिफ कोर्ट के पास स्थित मलंगा पुल पर एक ट्रक खराब हो गया जिससे मार्ग का यातायात रुक गया वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे सड़क के दोनो ओर लग गई इस तपती धूप में जाम में फंसे लोग बिलबिला उठे और वाहन के अंदर ही जाम खुलने का इंतजार करते रहे तीन घण्टे के लम्बे इतंजार के बाद ट्रक को जब जेसीबी से बांधकर खींचा गया हटवाया गया है और जाम खुल पाया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे ने वहां पहुँचकर जाम में फंसे वाहनों को निकलवाया एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है कि आवागमन को सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस की ब्यबस्था करने के निर्देश दिए गए है।
