कोंच जालौन। नगर के मोहल्ला मालवीय नगर स्थित देशी शराब की दुकान के अंदर शराब पीकर आपस में मारपीट करने की घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल है मारपीट की यह घटना सोमवार दोपहर की है तीन शराबी शराब पीकर आपस में एक दूसरे को बुरी तरह से मारपीट रहे है पुलिस ने तीनों शराबियों को पकड़ा भी है।
मालवीय नगर इलाके में एक देशी शराब का ठेका है इस ठेके पर बैठ कर शराबी शराब भी पिया करते हैं हालांकि ठेके पर शराब पीने का कोई लाइसेंस जारी नही है सोमवार दोपहर इसी ठेके पर तीन शराबी आते है और वही बैठकर शराब पीते है नशा चढ़ जाने पर एक दूसरे को मारने पीटने लगते है मारपीट की इस घटना में तीनो लहूलुहान हो जाते है हुड़दंग मचा रहे उक्त शराबियों ने सड़क से निकलने बाली एक स्कार्पियो कार पर पत्थर से हमला भी किया जिससे कार का शीशा टूट गया कार चला रहे चालक रामसुंदर निबासी अमरोख घायल हो गया ठेके पर हुई इस मारपीट की घटना का वहाँ खड़े लोगो ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने बाले आरोपित कल्लू पांडे निबासी सुभाष शहर अली तथा शमीम निबासी आजाद नगर जिनमें दो लोगो को पुलिया ने हिरासत में लिया तथा एक फरार हो गया प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे ने बताया कि शराब के ठेके पर मारपीट हुई है जिसमे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपितो को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
