Breaking News
Home / Poll / वक्फ बिल को लेकर यूपी में अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, तत्काल ड्यूटी जॉइन करने का आदेश

वक्फ बिल को लेकर यूपी में अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, तत्काल ड्यूटी जॉइन करने का आदेश


लखनऊ । वक्फ बिल पर संसद में बहस हो रही है। तमाम राजनीतिक दल व धार्मिक संगठन इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं। ऐसे में 4 मार्च को शुक्रवार की नमाज को देखते हुए यूपी में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। वक्फ बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को तत्काल ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सभी जिलों में पुलिस अफसरो को संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त करने का आदेश दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने आदेश में कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में कल शाम से ही पूरे प्रदेश में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि वक्फ बिल को लेकर संभावित विरोध और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

About Bharat News7

Check Also

जय प्रकाश नगर स्थित मां कैला देवी मंदिर पर उनके जन्मोत्सव पर हुआ भव्य भंडारा

🔊 पोस्ट को सुनें कोंच – जय प्रकाश नगर स्थित मां कैला देवी मंदिर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *