Breaking News
Home / Poll / ब्रेकिंग न्यूज़- निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे बिजली अभियंता, इस दिन तय करेंगे रणनीति

ब्रेकिंग न्यूज़- निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे बिजली अभियंता, इस दिन तय करेंगे रणनीति


बिजली अभियंता निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम का निजीकरण किया गया तो सभी अभियंता हड़ताल करेंगे। हड़ताल की तारीख की घोषणा 9 अप्रैल को राजधानी में बिजलीकर्मियों की प्रस्तावित रैली में की जाएगी।

लखनऊ । पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्काम के 42 जिलों के निजीकरण के विरोध में अब बिजली अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दोनों डिस्काम का निजीकरण किया गया तो सभी अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
हड़ताल की तारीख की घोषणा नौ अप्रैल को राजधानी में बिजलीकर्मियों की प्रस्तावित रैली में की जाएगी।
अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा विभाग
संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अभियंता संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। चरणबद्ध आंदोलन के बावजूद अब तक निजीकरण संबंधी निर्णय वापस नहीं लिया गया है। ऐसे में अब अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में फेसियल उपस्थिति दर्ज कराने संबंधी आदेश न मानने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में इलेक्ट्रिसिटी रिफार्म एक्ट 1999 और ट्रांसफर स्कीम 2000 के उल्लंघन में बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाकर रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने का भी विरोध किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कोई भी अभियंता अपने निवास पर स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएगा।

About Bharat News7

Check Also

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिले में अलर्ट,कोंच क्षेत्र में पुलिस फोर्स ने किया रूट मार्च डीआईजी,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

🔊 पोस्ट को सुनें कोंच में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *