Breaking News
Home / Poll / ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका, हावड़ा में रामनवमी रैली निकालने की मिली इजाजत

ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका, हावड़ा में रामनवमी रैली निकालने की मिली इजाजत


० कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने शर्तों में कहा कि रैली में किसी व्यक्ति के पास हथियार नहीं होना चाहिए। झंडे और प्लास्टिक का गदा लेकर लोग जा सकते हैं।

नई दिल्ली। कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से शुक्रवार को ममता सरकार को जोर का झटका लगा है। कोर्ट ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने शर्तों के साथ दी इजाजत हालांकि, कोर्ट ने हिंदू संगठन को शांतिपूर्ण रैली सुनिश्चित करने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई है। जानकारी के मुताबिक, यह रैली नरसिंह मंदिर से शुरू होगी और जीटी रोड से होते हुए हावड़ा मैदान में खत्म होगी। कोर्ट ने शर्तों में कहा कि रैली में किसी व्यक्ति के पास हथियार नहीं होना चाहिए। झंडे और प्लास्टिक का गदा लेकर लोग जा सकते हैं। रैली के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां तैनात रह सकती है। वहीं, कोर्ट ने रैली की टाइमिंग पर भी शर्तें लगाई है। कोर्ट ने कहा कि रैली सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच निकालनी होगी। रौली में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। हावड़ा में रामनवमी की रैली निकाली जाएगी। विश्व हिंदू परिषद भी निकालेगी रैली बता दें कि रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी रैली निकाली जाएगी। दोनों की रैलियों की रूट अलग-अलग है। विश्व हिंदू परिषद की रैली बीई कॉलेज गेट-1 से शुरू होकर मल्लिक गेट के रास्ते रामकृष्णपुर घाट पहुंचकर संपन्न होगी। आयोजकों ने रैली के लिए बंगाल पुलिस से अनुमति मांगी थी। हावड़ा पुलिस ने प्रस्तावित रूट पर यात्रा निकलने की अनुमति नहीं दी थी।

About Bharat News7

Check Also

सरकार ने एक्साइज ड्यूटी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का किया फैसला, क्या पेट्रोल-डीजल होगा महंगा

🔊 पोस्ट को सुनें केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *