कोंच – जय प्रकाश नगर स्थित मां कैला देवी मंदिर पर उनके जन्मोत्सव पर हुआ भव्य भंडारा कैला देवी का नगर के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्यामू चंदेरिया (श्यामू महाराज) ने बताया जो भी सच्चे मन से मां की आराधना करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है श्यामू महाराज ने सभी भक्तों को मां के प्रसाद के रूप में मां की भवूत दी गई
भंडारे के प्रसाद में पूड़ी शब्जी,रायता, मिठाई रही भंडारे से पूर्व दूरदराज से आए भक्ति ने कैला देवी मंदिर को काफी सुन्दर सजाया ब कीर्तन आदि किए।जो सभी भक्तों को आकर्षण का केंद्र रहा।
जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर देवी मां की पूजा अर्चना कर बच्चों की सुख समृद्धि के लिए जात लगाई। शुक्रवार के शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गए और श्रद्धालुओं ने प्रसाद व अनाज चढ़ाकर बच्चों की सुख समृद्धि के लिए मन्नत मांगी।
जिसमें प्रसाद, नारियल, के साथ श्रद्बा अनुसार पूजा अर्चना कर छोटे-छोटे बच्चों की खुशहाली के लिए देवी मां से अर्जी लगाई जाती है मंदिर की व्यवस्था में अशोक बादशाह, गुड्डन पटवा, गोलू सोनी समाजसेवी, चंचल गुप्ता, कुश सोनी, अमित सोनी, शिववू झा, सोनू, पंकज सोनी, आदि का सहयोग रहा
।