कोंच में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया है। डीआईजी ने लोगों को किसी के बहकावे में न आने व अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
हाल ही में पास हुए वक्फ बोर्ड बिल पास होने को लेकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डी आई जी झांसी केशव कुमार चौधरी के साथ डीएम जालौन राजेश कुमार पांडे एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कोंच नगर की संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्र में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया डीआईजी झांसी ने डी एम एस पी के साथ नगर के चंद्रकुआं स्थित मंसूरान मस्जिद एवं जमा मस्जिद बजरिया पावर हाउस मस्जिद एवं मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास कराया इसके बाद उन्होंने कोतवाली में बैठक कर संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की जाए जिससे नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे इस दौरान सी ओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी व कोतवाल विजय कुमार पांडे के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा