जालौन। होटल में खाना खाने के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने बेवजह आकर गाली गलौज शुरू कर दी, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान जेब में पड़े लगभग 70000 रुपए भी कहीं गिर जाने की शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुये की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू की। मोहल्ला चुर्खी बाल निवासी रामचंद्र गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे वह औरैया रोड स्थित कन्हैया होटल में अपने एक साथी दीपू तोमर रावतान के साथ खाना खाने गया था,तभी वहां रिजवान, दीपू चौहान, वाजिद और साजिद अन्य लोग आ गए और उन्होंने बेवजह गाली गलौज शुरू कर दी,जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर दी। इस छीना झपटी के दौरान जेब में पड़े लगभग 70 हजार रुपए भी कही गिर गए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
