जालौन। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से एक की मौत, 5 घायल। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राहगीरों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर उच्च संस्थान के लिए रेफर किया। मृतक का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बादा निवासी प्रेम, मोहित, अजय, आकाश,राहुल, तथा आदर्श एक स्कॉर्पियो के साथ में बैठकर इटावा की ओर जा रहे थे,तभी जालौन के पास तेज रफ्तार से कार चला रहे चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे उसकी कार सड़क किनारे पलट गई। जिसमें आदर्श उम्र 28 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई तो प्रेम, मोहित, अजय, आकाश, और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए,वहां से निकल रहे राहगीरो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें उच्च संस्थान के लिए रेफर किया गया,तो वहीं आदर्श की मौके पर मृत्यु हो जाने पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
