कोंच जालौन। एसडीएम ज्योति सिंह ने गुरुवार को ग्राम पंचायतों में जाकर गेंहूं क्रॉप कटिंग की स्थिति परखी।शासन (कृषि विभाग) के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में फसलों की अलग अलग जिंसों की क्षेत्रफल के हिसाब से उत्पादन होने की जानकारी के लिए की जाने वाली क्रॉप कटिंग को लेकर एसडीएम ज्योति सिंह ने गुरुवार को कोंच ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अंडा में गेहूं की क्रॉप कटिंग की स्थिति देखी। किसान प्रीतम सिंह की ढाई हेक्टेयर कृषि भूमि में इस सीजन में उगाई गई गेहूं की क्रॉप कटिंग जांची गई। एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जाएगी। इस दौरान लेखपाल हेमलता जोशी और पीएम फसल बीमा योजना से जुड़े एसबीआई जनरल इंश्योरेंस रवि कुमार मिश्रा मौजूद रहे। गौरतलब हो कि अलग अलग सीजन में उगाई जाने वाली छह जिंसों में शामिल गेहूं, चना, मटर, मसूर, लाही और जौ की क्रॉप कटिंग जांच कर कृषि विभाग को भेजी जाती है।
