देशभर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार से पांच दिनों तक गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब में हीटवेव चलने वाली है। यानी कि इन राज्यों में रहने वाले लोगों को गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में 6-10 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का नया दौर आएगा।
