Breaking News
Home / Poll / आम आदमी को बड़ा झटका: ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू, सरकार का ऐलान

आम आदमी को बड़ा झटका: ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू, सरकार का ऐलान


LPG Gas Cylinder: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। सरकार ने एक तरफ पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया। वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का असर आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उज्ज्वला और गैर-उज्ज्वला दोनों योजनाओं के लिए कल सुबह, मंगलवार, 8 अप्रैल, 2025 से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी (LPG) की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी होने वाली हैं।

अब इतनी होगी कीमतें

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए नई कीमत 500 से बढ़कर 550 हो जाएगी। वहीं, अन्य ग्राहकों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत, सरकार का लक्ष्य ग्रामीण भारत में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन, विशेष रूप से एलपीजी उपलब्ध कराना है।

About Bharat News7

Check Also

सरकार ने एक्साइज ड्यूटी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का किया फैसला, क्या पेट्रोल-डीजल होगा महंगा

🔊 पोस्ट को सुनें केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *