Breaking News
Home / अधिकारी / उ.प्र.परिवहन निगम में लगभग 5 हजार महिला अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती की जाएगी बोले परिवहन विभाग एमडी मासूम अली

उ.प्र.परिवहन निगम में लगभग 5 हजार महिला अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती की जाएगी बोले परिवहन विभाग एमडी मासूम अली


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग 5 हजार महिला अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती की जाएगी. यह जानकारी परिवहन विभाग एमडी मासूम अली ने दी है. महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अनिवार्य है. इसके साथ साथ -साथ महिला अभ्यर्थियों के पास एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस और स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है.

 

परिवहन विभाग के एमडी मासूम अली ने बताया कि भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है, इसके अलावा उनके पास सीसीसी प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्रांप्तांकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों ले लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जायेगा. महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जायेगा.

About Bharat News7

Check Also

सिर्फ बीजेपी में साधारण कार्यकर्ता पीएम बनते है – कालपी विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी

🔊 पोस्ट को सुनें उरई -आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *