रेंढ़र जालौन । बलकट जमीन के पैसों को लेकर हुए विवाद में चाची की हत्या करने वाले भतीजे को रेंढ़र थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मिली। घटना 18 अप्रैल की है, जब ग्राम जुगराजपुरा निवासी संगीता देवी पत्नी स्व. हरीसिंह की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में संगीता के चचेरे भाई रवीशंकर द्वारा रेंढ़र थाने में सूचना दी गई थी, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद 20 अप्रैल को मृतका के पिता भगवान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके दामाद के भतीजे छोटू उर्फ आनंद (23 वर्ष) ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराध की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के दौरान 21 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त छोटू को ग्राम भगवन्तपुरा के पास नहर किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि बलकट खेत के दो लाख रुपए के लेन-देन और गाड़ी की किस्त को लेकर उसका संगीता देवी से विवाद हुआ था। इसी झगड़े में उसने गुस्से में आकर अपनी चाची की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच जारी है।
