आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोंच इकाई के द्वारा पहलगाम हमले में दिवंगत हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च एवं श्रद्वांजलि सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कैंडल मार्च में मौजूद कोंच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी पर देश को पूरा भरोसा है कि इस हृदय विदारक घटना के पीछे जो मानवता की दुश्मन ताकत होगी वो नेस्तनाबूद होगी।आज पूरा देश गमगीन है! हर दिल आक्रोश से भरा हुआ है! संकट की इस घड़ी में संपूर्ण भाजपा परिवार और देश का हर नागरिक अपनी सेना और सरकार के साथ खड़ा है कैंडल मार्च में विनोद लोई वाले, अनिल वर्मा, बादाम कुशवाहा, रवि वर्मा , मयंक मोहन गुप्ता, गौरव तिवारी, अमरेन्द्र दुबे, विनोद सोनी, पंकज तिवारी,सहित कई लोग मौजूद रहे।