ग्राम सामी में गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
कोंच(जालौन)।तहसील के ग्राम सामी में रविवार को श्री मद भागवत कथा के आयोजन को लेकर श्री सिद्धेश्वर महाराज मंदिर से विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली और पूरे गांव में भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुंची इस कलश यात्रा में कथा व्यास संजीव कृष्ण शास्त्री महाराज वृद्रावन धाम कथा के पारीक्षत श्री मति उर्मिला देवी राम स्वरूप पचौरी और कथा के आयोजक गांव सामी के मौजूदा प्रधान आनंद कुमार पचौरी रमेश कुमार पचौरी सिविल कोर्ट हाथरस कलश यात्रा में चल रहे थे वहीं महिलाए पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर शोभा बढ़ाने का कार्य कर रही थी यह कलश यात्रा के बाद श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया इस अवसर पर नीरज कुमार पचौरी हरिओम बुधौलिया आकाश बुधौलिया संदीप कुमार पचौरी विवेक कुमार पचौरी माधव पचौरी अर्णब पचौरी आयुष पचौरी सहित तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।