जालौन में नाबालिग बहनों से छेड़छाड़, पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप…
जालौन कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दबंग युवकों द्वारा दो नाबालिग बहनों के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित मां ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय उरई पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और स्थानीय पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि 27 अप्रैल की रात करीब 8 बजे उनकी दो नाबालिग बेटियां घर पर अकेली थीं, क्योंकि उनके पति काम पर गए थे और वह स्वयं अपने पिता को देखने उरई गई थीं। इसी दौरान मौका पाकर पड़ोस के तीन युवक उनके घर में घुस आए और उनकी बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। जब बेटियों ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घसीटने का प्रयास किया। बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और उन्हें बचाया। इस घटना में बच्चियों के शरीर पर चोटें आई हैं।
पीड़िता ने बताया कि रात 9 बजे घर लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई और उन्होंने तुरंत 1090 पर पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंग किस्म के आरोपी मुहल्ले में खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें डर है कि वे उनकी और उनकी बेटियों के साथ और भी बुरा कर सकते हैं। उनकी बेटियां दहशत में हैं और घर से निकलने में भी डर रही हैं। पीड़िता ने जालौन थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
परेशान और भयभीत पीड़ित माँ ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मांग की है कि जालौन कोतवाली पुलिस को तत्काल आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए, ताकि उन्हें और उनकी बेटियों को सुरक्षा और न्याय मिल सके। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कि इतने गभीर मामले में भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।
BharatNews7.com Online News Portal