कोंच सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे पिता की मौत, बेटा गंभीर…
कोंच कोतवाली क्षेत्र के परैथा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में 60 वर्षीय गोविंद दास की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब वे बाइक से पहाड़गांव से सदुपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक स्कूटी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोविंद दास ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अरविंद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर घायल अरविंद को कोंच के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार अरविंद की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाले स्कूटी सवारों की तलाश शुरू कर दी है।