जालौन में दो लोगो पर NSA की कार्रवाई, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप…
कालपी। जालौन पुलिस ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करते हुए गौवंश वध के एक गंभीर मामले में NSA की कठोर कार्रवाई की है। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में शामिल दो आरोपियों, हसनैन पुत्र कलीम और आलम पुत्र हनीफ मोहम्मद उर्फ छोटेलाल, निवासी ग्राम गुलौली कालपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें एक वर्ष तक जेल में निरुद्ध रखने का आदेश जारी किया है। यह कार्यवाही कानपुर जोन के एडीजी और झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी के निर्देशानुसार, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
दरअसल, 30 मार्च को कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम गुलौली के जंगल में गौवंशीय पशुओं का अवैध वध किया जा रहा था। पुलिस जांच में यह पाया गया कि यह कृत्य एक सुनियोजित आपराधिक षडयंत्र का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय सौहार्द और सांप्रदायिक शांति को भंग करना था।
तत्काल कार्रवाई करते हुए कालपी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब इन दोनों आरोपियों पर NSA के तहत निरुद्धीकरण की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इन आरोपियों के कृत्य से क्षेत्र में न केवल शांति भंग हुई, बल्कि समाज में वैमनस्य भी फैला। ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई आवश्यक थी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।