कोंच -भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के लिए कोंच नगर पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. . 6 अप्रैल रामनवमी के मौके पर यहां जय श्रीराम की गूंज होगी. जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है. इसके साथ ही नगर में रामनवमी की खास तैयारी की जा रही है.
रामनवमी को लेकर कोंच भर में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. कई मंदिरों में रामनवमी के कार्यक्रम और खास पूजा-पाठ की तैयारी जारी है.
कोंच नगर में श्री रामनवमी के पावन पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है. ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ थीम पर आधारित विशाल शोभायात्रा के लिए रामजवारे समिति, विश्व हिंदू परिषद, और भूतेश्वर मंदिर समिति भव्य एवं दिव्य बनाने को दिन रात एक किए है आयोजक समिति के आशुतोष रावत (भैया) ने बताया कि यह शोभायात्रा आगामी 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. शोभायात्रा शाम 5 बजे से भूतेश्वर मंदिर से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई, भारत माता मंदिर पर यात्रा का समापन किया जाएगा श्री रामनवमी महोत्सव समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन को भव्य बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. आयोजकों ने आमजन से अधिकतम संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की है.