मुख्यमंत्री से मिले नगर पालिका अध्यक्ष, शहर के विकास पर हुई चर्चा
जालौन । उरई नगर पालिका अध्यक्षा गिरिजा चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और शहर के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और आगामी परियोजनाओं के लिए सरकार से सहयोग की मांग की।
नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शहर में सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, स्वच्छता, तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिन्हें राज्य सरकार की सहायता से शीघ्र पूरा किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने नगर पालिका अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार शहर के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे प्रस्तावित योजनाओं का शीघ्र परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।
नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को उनके बहुमूल्य समय और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उनके साथ सभासद शनि चौहान भी उपस्थित रहे।