जनपद जालौन में भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सुरक्षा मॉक ड्रिल का हुआ सफल आयोजन, इसमें आम जनमानस को बताए गए आपात स्थिति से निपटने के तरीके
जनपद जालौन के कोंच तहसील ए एस आर पी इंटर कॉलेज में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार एक व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की है जिसमें पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
मॉक ड्रिल की कमान स्वयं उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह और सी ओ कोंच अभ्यास के दौरान, जैसे ही आपातकालीन स्थिति का दृश्य निर्मित किया गया वैसे ही स्थिति को कंट्रोल में करने के की कोशिश की गई
मॉक ड्रिल में विभिन्न परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिसमे भगदड़ की स्थिति और प्राथमिक उपचार की आवश्यकता जैसी परिस्थितियां शामिल थीं। पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं, एनसीसी कैडेट्स और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।