कोंच में नहीं थम रहा है अपराधों का होना थाने से चंद दूरी पर हुई चोरी की घटना
कोंच नगर में इस समय अपराधियों को पुलिस प्रशासन से कोई भी भय नहीं है जहां अभी 2 दिन पूर्व हुई नवीन ज्वैलर्स पर लूट ने सारे क्षेत्र एवं प्रशाशन को हिला दिया जिसका आज तक कोई भी सुराग नहीं मिला प्रशासन इस लूट का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक 2 दिन से कोंच में डेरा डाले है फिर भी अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए देर रात कोंच कोतवाली के पास और फायर स्टेशन से चंद कदम दूरी पर देशी शराब के ठेके की शटर तोड़ कर गुल्लक में से 70 हजार रुपए चुरा लिए पूरी वारदात सी सी टी वी में कैद हो गई वही नगर में पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर आक्रोश है
BharatNews7.com Online News Portal