इटावा में श्री श्री गौर निताई परिवार के द्वारा आयोजित भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय जनता पार्टी के इटावा जिला अध्यक्ष ने पूजा अर्चन कर पंडित मनु पुत्र दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री श्री गौर निताई परिवार के साथ आज नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमानं अरुण गुप्ता (अन्नू) व उनके साथी कार्यकर्ताओ ने भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष में जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्ति हेतु। आज संध्या आरती के बाद जगन्नाथ जी को दीपदान अर्पित किए ओर गुरु जी से आशीष प्राप्त किया
गुरु जी ने कहा प्रत्येक मनुष्य को जीव आत्मा के कल्याण के लिये वास्तविक धर्म को स्वीकार करना चाहिए जिससे कि जीव आत्मा का स्थाई कल्याण हो सके इन्ही शब्दो के साथ गुरु जी ने अध्यक्ष जी के उज्जवल भविष्य की कामना की।