Breaking News
Home / Poll / डीएम ने किया जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश- रिपोर्ट अवनीत गुर्जर व अमित रावत

डीएम ने किया जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश- रिपोर्ट अवनीत गुर्जर व अमित रावत


उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल पुरुष एवं महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, दवा वितरण कक्ष और पैथोलॉजी लैब का दौरा कर मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए और टोकन व्यवस्था लागू कर डिस्प्ले बोर्ड लगाने को कहा, ताकि मरीजों को अपने नंबर की जानकारी मिल सके। साथ ही, पैथोलॉजी लैब को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने और महिला अस्पताल की लैब को ग्राउंड फ्लोर पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर बंद मिलने पर डीएम ने संबंधित बाबू पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी लगाने और सभी सुविधाओं के सुचारू संचालन हेतु जिम्मेदार कर्मियों की नियुक्ति करने को कहा। इस दौरान सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Bharat News7

Check Also

करणी सेना को मिला राजा भैया का साथ, सपा सांसद के खिलाफ कल आगरा में बड़ा ‘संग्राम’

🔊 पोस्ट को सुनें शुक्रवार को राजा भैया के भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *