पहलगाम आतंकी हमले पर कोंच मुंशिफ कोर्ट परिसर में शोक सभा:वकीलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
कोंच बार एसोसिएशन ने एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।
महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला निंदनीय है। उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार बताया। उन्होंने कहा, सभी राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाकर इस घटना की भर्त्सना करने का आह्वान किया। साथ ही सरकार से पीड़ित परिवारों की मदद और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कई अधिवक्ता मौजूद रहे