जनपद जालौन के जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने जनपद के नव नियुक्त 67 लेखपालों को भूलेख नियमावली के महत्वपूर्ण अनुदेशों यथा-वरासत, नामांतरण, पैमाइश, विभाजन के वाद में कुर्रा दाखिला, पक्की हदबंदी, दैवीय आपदा की रिपोर्ट एवं सावधानियाँ धारा ६७ (५) के तहत सरकारी भूमि पर कब्जा के ख़िलाफ़ कार्यवाही आदि विषयों पर विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
