तुलसी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेड़ जालौन में आया परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने बहुत ही परिश्रम से ये परिणाम हासिल किया है विद्यायल की छात्रा संजली कुशवाहने 82%, रक्षा ने 80%, अंकी, हेमलता, माधुरी,दीपाली, गौरी , निशि पटेल, हर्ष कुशवाहा, अंकित सहित कई छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेशचंद्र राठौर ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिला कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की और विद्यायल के सभी स्टाफ की मेहनत से ही यह सफलता हासिल हुई है समूचा विद्यालय अपने छात्र छात्राओं की सफलता से गर्व महसूस करते है सभी अध्यापकों ने मेधावी छात्रों को माला पहना कर उनका समान किया जिसमें विद्यालय के चित्तर सिंह, अजय, राममोहन कुशवाहा, सोनू, महेश, साधना, अंजली, रश्मी, प्रज्ञा, किशोर सिंह, अनुज राठौर सहित सभी टीचर एवं मनीष, सुशील सहित कर्मचारी मौजूद रहे ।