कैलिया पुलिस ने आर्म्स एक्ट मे पकडे 6 अभियुक्त
उर ई जालौन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा के पर्यवेक्षण मे सी ओ कोच परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष कैलिया अतुल राजपूत ने अपनी टीम सब इंस्पेक्टर द्वय अरविन्द सिंह, मोहित यादव, मुख्य आरक्षी श्रीराम प्रजापति, आरक्षी अजीत सिंह रणविजय सिंह, कृष्णकांत, सचिन परमार के सहयोग से मुकद्दमा अपराध संख्य 35/25 धारा 352/351(2), 125/191(2), 191(3), 190/161(ख) बीएन एस व 325 आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल! अभियुक्तो से एक देशी पिस्टल 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, दो तंमचा 325 बोर और 04 जिन्दा कारतूस वरामद किये!