Breaking News
Home / Poll / भारत रत्न सी सुब्रमण्यम अवार्ड हेतु रिहाना मंसूरी का हुआ चयन कमजोरों के अधिकार के लिए लड़ना हमारा धर्म है रिहाना मंसूरी

भारत रत्न सी सुब्रमण्यम अवार्ड हेतु रिहाना मंसूरी का हुआ चयन कमजोरों के अधिकार के लिए लड़ना हमारा धर्म है रिहाना मंसूरी


भारत रत्न सी सुब्रमण्यम अवार्ड हेतु रिहाना मंसूरी का हुआ चयन कमजोरों के अधिकार के लिए लड़ना हमारा धर्म है रिहाना मंसूरी

उरई- दलित-मुस्लिम महिलाओं बच्चियों के अधिकारों के संरक्षण एवं दलितों के लिए मानवीय गरिमा के साथ सम्मानजनक जीवन जीने के लिए अभियान चलाने, दलित उत्पीड़न की घटनाओं को हस्तक्षेपपूर्ण तरीके से रोकथाम करने हेतु कार्य करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रिहाना मंसूरी का चयन सामाजिक कार्यों हेतु दिए जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान भारत रत्न सी सुब्रमण्यम अवार्ड हेतु हुआ है। झांसी मंडल से वह प्रथम महिला सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान हेतु चयनित किया गया है।

नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया द्वारा भारत रत्न सी सुब्रमण्यम अवार्ड हेतु अखिल भारतीय स्तर पर छह ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं का चयन किया जाता है, जो स्थानीय समुदाय के साथ जन पैरवी, जनहकदारी, संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करते हैं, जिनमें रिहाना मंसूरी को वर्ष 2024 – 2025 हेतु चयनित किया गया है। जनपद जालौन व झांसी मंडल से इस अवार्ड के लिए चयनित होने वाली वह प्रथम महिला हैं। रिहाना मंसूरी विगत एक दशक से नेशनल कैंपेन ऑन दलित ह्यूमन राइट, हिलाल वेलफेयर सोसायटी व बुन्देलखण्ड दलित अधिकार मंच के साथ जुड़कर वंचित वर्गों के लिए कार्य कर रही हैं। इन संगठनों के माध्यम से छुआछूत, जातीय उत्पीड़न, जातीय भेदभाव, मैला ढोने जैसी कुप्रथा की रोकथाम, लैंगिक समानता आदि मुद्दों पर रिहाना मंसूरी अनवरत् कार्य कर रही हैं। इस अवार्ड के अन्तर्गत आगामी 22 मई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रिहाना मंसूरी को सम्मानपत्र, पदक व एक लाख रुपये सम्मान राशि के रुप में प्रदान किए जायेगें। रिहाना मंसूरी के अवार्ड हेतु चयनित होने पर सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. मुहम्मद नईम, भाई कृष्ण कुमार प्रजापति जी (सुलह समझौता केंद्र) अश्विनी मिश्रा जी (जिला न्यायालय)ने बधाई दी है।

रिहाना मंसूरी जी वर्तमान में जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट प्रदीप दीक्षित जी के संरक्षण में समाज में दलित मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा के विरुद्ध पैरवी करना प्रारंभ किया है, जब इस अवॉर्ड के विषय में जिला न्यायाल के वरिष्ठ साथी व सहयोगी अधिवक्ताओं को पता चला तो एडवोकेट प्रदीप दीक्षित, एड. राजेश श्रीवास्तव, एड वीरेंद्र चतुर्वेदी पूर्व डीजीसी, अनुपम श्रीवास्तव,एडवोकेट सुनीता सिंह कुशवाहा, एडवोकेट नेहा निरंजन, एड. साधना त्रिपाठी, एड. औसाफ अहमद, एड. अलीशा सईद, एड.अमित रावत कोंच,एड. सुधीर कुमार मिश्रा पूर्व महासचिव जिला बार संघ उरई, एड. दीपक श्रीवास्तव (मौसा जी), एडवोकेट अजीत दमरास, एडवोकेट संतोष कुमार अहिरवार, एडवोकेट राज वर्मा, रश्मि वर्मा व अनुराधा बौद्ध, कुलदीप बौद्ध नन्द कुमार बौद्ध, अब्दुल आलम, अमजद आलम, शाह आलम हिलाल संस्था से अर्शना मंसूरी(सोशल मीडिया कोर्डिनेटर) रुकसाना मंसूरी(अध्यक्ष) अफसाना मंसूरी(कोषाध्यक्ष), आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की व बधाई दी।

About Bharat News7

Check Also

स्वच्छ पर्यावरण, सशक्त भारत के तहत नून नदी पर “एक पेड़ मां के नाम” से किया गया वृक्षारोपण लगाएं पेड़ पेड़ लगाओ, जीवन पाओ बोले जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी

🔊 पोस्ट को सुनें स्वच्छ पर्यावरण, सशक्त भारत के तहत नून नदी पर “एक पेड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *