ब्रेकिंग कोंच नगर में भीड़ भाड़ वाले बीच बाजार नवीन ज्वैलर्स में 6 नकाब बंद हथियार लेस बदमाशों ने बोला धावा

कोंच नगर में भय का माहौल

बीच बाजार बदमाशों की हरकत से नगर बासी भयग्रस्त
आज कोंच नगर में भरे बाजार में चन्दकुआ चौराहे से हैं जैन साहब वाली गली में नवीन ज्वैलर्स की दुकान में समय करीब 3.45 बजे दोपहर में इस भीषण गर्मी में 6 नकावबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकान के अंदर घुस कर लूट पाट को अंजाम देने की नियत से दुकान में घुसे
दुकान में बैठे दुकान मालिक मनीष सोनी ने बताया कि वो दुकान में बैठे हुए थे तभी 6 नकाबबंद बदमाश दुकान में जबरन घुस आए और तमंचा लगा कर सोने व चांदी सामान को लूटने लगे मैने मौके का फायदा उठाकर दुकान के बगल वाले दरवाजे से जल्दी अन्दर को भाग कर दुकान के अंदर वाली शटर बंद कर दी जिससे नकाबबंद बदमाश तुरंत डॉ जैन साहब वाली गली होते हुए भाग गए
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चलेगा कि कितना बदमाश सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए
जैसी ही नगर में चर्चा फैली तुरंत ही कोंच सी ओ, कोंच इंस्पेक्टर ने मौके पर आ कर जांच शुरू कर दी
BharatNews7.com Online News Portal