कोंच जालौन। कोंच के जाने माने गल्ला व्यापारी कृष्ण गोपाल चोपड़ा उर्फ टोटल का निधन हो जाने पर व्यापारियों में शोक की लहर है इस दुखद घटना को लेकर एक शोक सभा केशव बबेले की अध्यक्षता में हुई जिसमें दिवगंत आत्मा की शान्ति के लिये और दुखी पीड़ित परिवार को धैर्य धारण किए जाने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर गल्ला व्यापारी भोले गुप्ता दीपू गुप्ता ऊचागांव रामकुमार अग्रवाल रम्मू अजय गोयल दिनेश अग्रवाल खिल्ली जय प्रकाश मुखिया विनय अग्रवाल राहुल तिवारी नवनीत गुप्ता कल्लू साकेत पटेरिया देवेंद्र सोनू अग्रवाल रोहन अग्रवाल राम राजा पटेल सुशील पटेल जय प्रकाश मुखिया मिथलेश गुप्ता राजीव पटेल बॉबी राजू पटेल सतीश राठौर अरविंद अग्रवाल छोटे सहित तमाम व्यापारियों ने शोक जताया है।
Check Also
राम नवमी के खास असवर पर कोंच नगर के मोहल्ला प्रताप नगर में भी खास आयोजन किया गया।
🔊 पोस्ट को सुनें कोंच जालौन। चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आज …