कोंच जालौन। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देशन में कोंच सर्किल के थाना कैलिया के एस ओ अतुल राजपूत ने आज चेकिंग अभियान चलाया उन्होंने पीपरी तिराहा पर कड़े होकर ई रिक्शा वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया और ई रिक्शा वाहन चालकों के वाहन और संबंधित कागजात चेक किये इस अवसर पर कागजात ठीक न पाए जाने पर उनके चालान किए गए इस अवसर चेकिंग को लेकर इस इलाके में हड़कंप मचा रहा।
Check Also
राम नवमी के खास असवर पर कोंच नगर के मोहल्ला प्रताप नगर में भी खास आयोजन किया गया।
🔊 पोस्ट को सुनें कोंच जालौन। चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आज …