कोंच जालौन। उपखण्ड कार्यालय में पदस्थ उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य का स्थानान्तरण पिछले दिनों शासन द्वारा मऊ रानीपुर के लिए कर दिया गया था और रिक्त पद पर शासन के निर्देश पर जनपद मुरादाबाद से स्थानांतरण होकर आए रबिन्द्र कुमार को उपखण्ड अधिकारी का दायित्व सौंपा गया नवागन्तुक उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रेस से मुलाकात करते हुए बताया कि मैं जनपद हमीरपुर के कस्बा राठ का मूल निवासी हूँ और मैं बर्ष 2023 बैच का अधिकारी हूँ यहां आने से पूर्व मैने जनपद मेरठ मुरादाबाद में मीटर बिभाग में इसी पद पर रहकर अपनी सेवाएं दी है और अब मुझे शासन ने यहां के लिए भेजा है जिससे मै लोगों को अपनी बेहतर सेवाएं दे सकूं उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक बिधुत उपभोक्ता को निर्वाद रूप से बिधुत उपलब्ध कराए जाने हेतु पूर्ण प्रयास करूंगा और बिधुत चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक से अधिक राजस्व बसूली किये जाने का प्रयास करूंगा जिस किसी भी उपभोक्ता को बिधुत से सम्बंधित कोई समस्या है तो वह प्रत्येक कार्य दिवस पर मुझसे आकर सम्पर्क कर सकता है और मै विश्वास दिलाते हुए कहता हूं कि व्यक्ति की समस्या का समाधान त्वरित रूप से कर दिया जाएगा उन्होंने प्रेस के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिधुत मूल्य बकाया है उसे तुरंत जमा करते हुए राष्ट्रहित में बिधुत बचाएं।
Check Also
राम नवमी के खास असवर पर कोंच नगर के मोहल्ला प्रताप नगर में भी खास आयोजन किया गया।
🔊 पोस्ट को सुनें कोंच जालौन। चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आज …