Breaking News
Home / Poll / नहीं रहे दिग्गज एक्टर मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहे दिग्गज एक्टर मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


दिल्ली (भारत न्यूज7)। हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार एक ऐसे कलाकार रहे, जिन्होंने लंबे वक्त दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। मनोज ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं।नहीं रहे दिग्गज एक्टर मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार एक ऐसे कलाकार रहे, जिन्होंने लंबे वक्त दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। मनोज ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं।भारत कुमार’ ने कहा अलविदा
मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनोज कुमार कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, शुक्रवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मनोज कुमार के निधन की खबर सामने आने के बाद से स्टार्स और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे
बता दें कि 24 जुलाई 1937 को जन्में मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रखा। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाता था। इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड का ‘भारत कुमार’ कहा जाता था।

इन फिल्मों के लिए जाने जाते थे मनोज कुमार
मनोज कुमार एक्टिंग के साथ शानदार डायरेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने देशभक्ति पर बनने वाली कई फिल्मों में न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि इन फिल्मों को डायरेक्ट भी किया था। फिल्मों की बात करें तो मनोज को उनकी ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, और ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दस नंबरी’ और ‘क्रांति’ के लिए जाना जाता है। यही नहीं, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मनोज कुमार को 1992 में पद्मश्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

 

About Bharat News7

Check Also

सरकार ने एक्साइज ड्यूटी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का किया फैसला, क्या पेट्रोल-डीजल होगा महंगा

🔊 पोस्ट को सुनें केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *