लखनऊ। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने गर्मी बढ़ने पर विद्यार्थियों को हीटवेव से बचाने के लिए स्कूलों का समय बदलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि गर्मी में स्कूलों में प्रात: कालीन सत्र की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति करने करने को कहा है।
गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मद्देनजर बचाव के सभी उपाय समय रहते पूरे कर लिए जाएं। बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र के जिलों में पेजयल की आपूर्ति करने वाले टैंकरों की मानिटरिंग जीपीएस ट्रैैकर डिवाइस से की जाए।
सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश
साथ ही कहा कि गर्मी व लू से बचाव को लेकर आम नागरिकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने गर्मी व लू के मद्देनजर प्रमुख मार्गों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए हैं। कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति की निगरानी की जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली मौसम संबंधी पूर्व चेतावनियों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।