Breaking News
Home / Poll / किसानों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 100 कुंतल से ज्यादा गेहूं बेचने के सत्यापन से दी छूट

किसानों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 100 कुंतल से ज्यादा गेहूं बेचने के सत्यापन से दी छूट


उत्तर प्रदेश में 100 कुंतल से ऊपर गेहूं बेचने पर किसानों को सत्यापन से छूट दे दी गई है। किसान अनुमानित उत्पादन के 3 गुने तक बिक्री कर सकेंगे, ताकि अभिलेखों में त्रुटि इत्यादि से गेहूं बेचने में उन्हें परेशानी न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद एवं रसद विभाग ने शनिवार को यह निर्णय लिया। अब सत्यापन प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। योगी सरकार ने व्यवस्था की है कि पंजीकृत किसान सत्यापन के बिना भी 100 कुंतल तक गेहूं बेच सकते हैं। सत्यापन के बाद कुल उत्पादकता के आधार पर सापेक्ष उत्पादन क्षमता के तीन गुना तक गेहूं बेचने की सुविधा है। इससे सत्यापन अथवा अभिलेखों में त्रुटि के कारण किसान को उत्पादित गेहूं बेचने में असुविधा न होगी।

About Bharat News7

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़- एटा में आंबेडकर शोभा यात्रा से पहले अनुसूचित जाति के युवक को गोली मारी, कई दुकानों में तोड़फोड़; भारी पुलिस तैनात

🔊 पोस्ट को सुनें ०एटा जिले के जलेसर में आंबेडकर शोभायात्रा से पहले अनुसूचित जाति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *